Health Care Tips: मच्छर काटने से पड़ने वाले निशान को इस तरह करें दूर, अपनाएं ये टिप्स

Mosquito Bites: मौसम बदलने के साथ ही मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है. ऐसे में मच्छर भगाने के लिए कितने ही उपाय क्यों न कर लें लेकिन मच्छर काट ही लेते हैं. नींद खराब करने वाले मच्छर कभी-कभी इतने खतरनाक होते हैं कि उनके काटने से एलर्जी तक हो जाती है. वहीं खासतौर पर मच्छरों के काटने से कई बार लाल रंग के चकते पड़ जाते हैं. वहीं चेहरे पर ये लाल रंग के निशान और भी बेकार लगते हैं. कभी-कभी इन निशानों से छुटकारा पाने में कई दिन लग जाते हैं. ऐसे में अगर आपके चेहरे पर भी मच्छरों के काटने के बाद लाल रंग के निशान पड़ जाए तो आप इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल करके इनसे छुटकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं.

 

सेब का सिरका- सेब का सिरका स्किन और हेयर के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही वजन घटाने के लिए भी सेब का सिरका पानी में मिलाकर पिया जाता है. वहीं आपके चेहरे पर अगर मच्छर काटने से निशान पड़ जाएं तो आप तीन चम्मच पानी में आधा चम्मच सेब का सिरका मिलाकर लगा लें. ऐसा करने से निशान गायब हो जाएंगे.

 

नींबू का छिलका- अगर मच्छर के काटने से निशान बन गए हैं तो उस जगह पर नींबू का छिलका लगाएं. इससे आपके निशान गायब हो जाएंगे. ऐसा करने से खुजली बंद हो जाएगी.

 

प्याज का टुकड़ा-मच्छर के काटने से बनने वाले निशान  पर प्याज का टुकड़ा लगाएं. ऐसा करने से निशान दूर हो जाएंगे और खुजली भी खत्म हो जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *