India vs England: कब, कहां और कैसे देखें चौथे टेस्ट मैच की LIVE स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच 2 सितंबर से ओवल में खेला जाना है। लीड्स टेस्ट में जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया था। ऐसे में सीरीज के नतीजे के हिसाब से यह टेस्ट काफी अहम माना जा रहा है। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के बल्लेबाज हेडिंग्ले टेस्ट के शर्मनाक प्रदर्शन को भुलाकर दमदार खेल दिखाने की कोशिश करेंगे। वहीं, जो रूट की अगुवाई में इंग्लिश टीम सीरीज में अजेय बढ़त लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। क्रिस वोक्स की टीम में वापसी से इंग्लैंड पहले से ज्यादा संतुलित दिखाई दे रही है।

 

तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद भारत के प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है। हार के बाद कप्तान कोहली ने संकेत दिए थे कि चौथे टेस्ट में भारत के पेस अटैक में चेंज होगा। इसके साथ ही अबतक बेंच पर बैठे नजर आए रविचंद्रन अश्विन को भी ओवल टेस्ट में मौका मिल सकता है। बल्लेबाजी क्रम में अजिंक्य रहाणे पर गाज गिरती या फिर नहीं यह देखना दिलचस्प होगा। क्रिस वोक्स चौथे टेस्ट में क्रेग ओवरटन की जगह टीम में आ सकते हैं। इंग्लैंड अपने प्लेइंग इलेवन से ज्यादा छेड़छाड़ करने के बारे में नहीं सोचेगा।

कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार, 2 सितंबर से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाना है।

किस समय शुरू होगा मैच?

भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 3.00 बजे होगा।

लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?

इस मैच की लाइव टेलिकास्ट आप सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर विभिन्‍न भाषाओं में देख सकते हैं।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप और जियो टीवी पर देख पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *