REET Final answer key 2021 : रीट रिजल्ट के बाद लेवल-1 और लेवल-2 की फाइनल आंसर-की जारी

REET Final answer key 2021 : राजस्थान बोर्ड ने रीट रिजल्ट के बाद रीट लेवल-1 और रीट लेवल-2 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। 16 अक्टूबर को अलवर में हुए री-एग्जाम (लेवल-2) की भी फाइनल आंसर-की अलग से जारी की गई है।

इसके अलावा अगर किसी अभ्यार्थी को रिजल्ट की श्रेणी से संबंधी को शिकायत है तो 8 नवंबर से 13 नवंबर तक आरबीएसई की वेबसाइट पर शिकायत कर सकते हैं। इस तारीख के बाद किसी भी प्रकार का कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा रीट 26 सितंबर 2021 (रविवार) को दो पारियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई थी। रीट आंसर-की 23 अक्टूबर को जारी हुई थी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए राज्य के सभी 33 जिलों में कुल 3,993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इस परीक्षा के लिए 16.51 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। रीट से राजस्थान में 31000 शिक्षकों की भर्ती होगी।

लेवल-1 में अजमेर के अजय वैष्ण वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी पहले स्थान पर रहे हैं। इन्होंने संयुक्त रूप से 150 में से 148 अंक प्राप्त किए हैं। रीट लेवल- 2 में पहले स्थान पर 3 अभ्यर्थी रहे। कीरत सिंह, सुरभि पारीक और निम्बाराम ने लेवल-2 में पहली रैंक हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *