UPSESSB Recruitment : उत्तर प्रदेश भर के 4500 से अधिक अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों व प्रधानाचार्यों के चयन की जिम्मेदारी उठाने वाला उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड तीन साल में 13 करोड़ से अधिक रुपये खर्च कर 10,671 अभ्यर्थियों का चयन कर सका है। हालांकि सवा साल में कोरोना संक्रमण के चलते चयन बोर्ड की गतिविधियां खासी प्रभावित हुईं।
वर्तमान चयन बोर्ड का गठन 9 अप्रैल 2018 को हुआ था। अध्यक्ष वीरेश कुमार की अगुवाई में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 के नए और पूर्व के लंबित कुल 8410 पद, प्रवक्ता (पीजीटी) 2016 व पूर्व के 1756 जबकि संस्था प्रधान के 505 पद यानी कुल 10671 पदों पर नियुक्ति देने की कार्रवाई की गई। चयन बोर्ड के अध्यक्ष, सदस्य समेत अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन, बिजली, टेलीफोन, कम्प्यूटर आदि मिलाकर प्रति माह औसतन 35 से 40 लाख रुपये खर्च होता है। यदि प्रति माह खर्च 35 लाख रुपये भी मान लें तो तीन साल दो महीने या कुल 38 महीने में 13 करोड़ से अधिक खर्च होता है। एक बेरोजगार को नौकरी देने में सरकार को चयन बोर्ड के माध्यम से 12 हजार रुपये से अधिक खर्च करने पड़े।
कोरोना के कारण लंबित रही सबसे बड़ी भर्ती : कोरोना के कारण शिक्षक भर्ती के साक्षात्कार स्थगित होने के साथ ही दूसरे काम प्रभावित रहे। टीजीटी पीजीटी के 15508 शिक्षकों की भर्ती लंबित रही। चयन बोर्ड ने 8 नवंबर 2019 तक ऑनलाइन अधियाचन लिया था। 29 अक्तूबर को विज्ञापन जारी किया था लेकिन विज्ञापन में कमियां होने के कारण 18 नवंबर को निरस्त करते हुए 15 मार्च को संशोधित विज्ञापन जारी करना पड़ा था। फिर ऑनलाइन आवेदन में तकनीकी अड़चन के कारण तिथियां बढ़ानी पड़ी।
टीजीटी-पीजीटी 2016 के 72 शिक्षकों का हुआ समायोजन
एडेड कॉलेजों में विज्ञापन संख्या 2016 में चयन के बावजूद तमाम कारणों से तैनाती के लिए भटक रहे 72 शिक्षकों की समायोजन सूची मंगलवार शाम जारी कर दी गई। इनमें 52 प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और 20 प्रवक्ता (पीजीटी) हैं। चयन बोर्ड की तीन घंटे तक चली बैठक में समायोजन जारी करने पर निर्णय हुआ और उसके एक घंटे बाद वेबसाइट पर लिस्ट जारी की गई। वैसे तो 300 से अधिक शिक्षक भटक रहे हैं लेकिन जिन रिक्त पदों के सापेक्ष जिला विद्यालय निरीक्षकों का प्रस्ताव मिला, उन पर चयन बोर्ड ने अपनी मुहर लगा दी। इससे पहले 8 फरवरी को 13 शिक्षकों की समायोजन सूची जारी की गई थी।
जीव विज्ञान की परीक्षा पर भी बनी सहमति
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में टीजीटी 2016 जीव विज्ञान के 304 पदों के लिए आवेदन करने वाले 67 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा नई भर्ती की परीक्षा के आगे या पीछे कराने पर सहमति बनी। प्रवक्ता हिन्दी 2016 के कॉलेज आवंटन में ओबीसी वर्ग के एक अभ्यर्थी ने आपत्ति कर दी है। उसका निस्तारण करने के बाद जल्द आवंटन जारी करने को कहा गया है।