इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फेज-1 में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने ऋषभ पंत की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम के रेगुलर कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के चलते आईपीएल 2021 के पहले फेज में नहीं खेल पाए थे, लेकिन दूसरे फेज के लिए वह टीम से जुड़ चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में कौन करेगा? इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है, अभी तक टीम मैनेजमेंट ने इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की है। पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने जिस तरह से फेज-1 में प्रदर्शन किया है, उसको देखते हुए उनको कप्तानी से हटाकर अय्यर को कप्तानी वापस सौंपने के आसार थोड़े कम नजर आ रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए हालांकि अय्यर का रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है। आईपीएल 2020 में अय्यर की कप्तानी में ही दिल्ली कैपिटल्स पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचा था। श्रेयस अय्यर ने टीम से जुड़ने के बाद कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं दुनिया में सबसे टॉप पर होना महसूस कर रहा हूं। यही वह चीज थी, जिसका मुझे बेसब्री से इंतजार था। वैसे भी टीम के बीच होने से कभी भी अच्छा नहीं लगता। मैं टीम के प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत से छह दिन पहले आया था और मेरे पास युनाइटेड अरब अमीरात की टीम के खिलाफ दो अच्छे मैच थे, इसलिए मैं उसी लय को बरकरार रखना चाहता हूं।’