इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले ग्राउंड पर खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है। पहली पारी में 78 रनों पर ऑलआउट हुए विराट एंड कंपनी के खिलाफ इंग्लैंड ने पहली पारी में 420 से ज्यादा रन बना लिए हैं, जबकि अभी भी उनके दो विकेट हाथ में है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहली पारी में तीन विकेट लिए हैं और उन्होंने कहा कि हमने अभी हार नहीं मानी है। शमी ने कहा कि हम अभी भी इस टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 345 रन बना लिए हैं। कप्तान जो रूट ने 121 रनों की शानदार पारी खेली।
शमी ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘हमने कुछ मैच तीन दिन में खत्म किए हैं और कुछ मैच दो दिन में भी। कभी-कभी ऐसा होता है कि आपका दिन खराब होता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम हार मान जाएं। इसके बाद भी दो मैच बचे हैं और हम सीरीज में अभी भी 1-0 से आगे हैं। हमें अपने ऊपर और अपनी स्किल्स पर भरोसा करना होगा। यह आपकी जिम्मेदारी होती है कि अगर विरोधी टीम की ओर से बड़ी साझेदारी हो रही है, तब भी आप अपना सिर नहीं झुकाएंगे।’
शमी ने आगे कहा, ‘यह आपका काम है कि आप विकेट लेने की कोशिश करते रहें। आपको हमेशा अपने दिमाग में प्लान बनाना होता है कि बल्लेबाज को कैसे आउट करें। अगर कोई साझेदारी मजबूत हो रही है और आप हार मान लेंगे, तो वह साझेदारी और मजबूत होगी। लेकिन अगर आप साझेदारी तोड़ देते हो तो टीम को और ऑप्शन मिलेंगे। दूसरी पारी में बल्लेबाजों को टिककर खेलना होगा। अभी मैच का रिजल्ट नहीं आया है।’