भारत की महिला क्रिकेट टीम के लिए आज मैच बड़ा है. दिन बड़ा है. सामने ऑस्ट्रेलिया है और मुकाबला सेमीफाइनल का है. लेकिन, उस सेमीफाइनल को जीत फाइनल का टिकट लें, उससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गई हैं. उनके बाहर होने की वजह उनकी बीमारी बनी हैं. इस खबर पर मुहर ICC की ओर से किए ट्वीट से लगा है।
बता दें कि पहले से ही दो भारतीय खिलाड़ियों के सेमीफाइनल में खेलने पर सस्पेंस की खबर थी. इसमें एक नाम हरमनप्रीत कौर का था जबकि दूसरा पूजा वस्त्राकर. इनमें से अब हरमनप्रीत के खेलने की तो उम्मीद है लेकिन पूजा वस्त्राकर टीम से बाहर हो गईं हैं. पूजा वस्त्राकर की जगह टीम में अब स्नेह राणा को शामिल किया गया है।
महिला T20 विश्व कप 2023 के लिए जब भारतीय टीम का चयन हुआ था तब स्नेह राणा उसमें नहीं चुनी गई. लेकिन अब वो वर्ल्ड कप टीम की सदस्य होंगी. हालांकि, सेमीफाइनल मैच में स्नेह राणा खेलेंगी या नहीं ,इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं है।
महिला T20 विश्व कप में पूजा का प्रदर्शन
महिला T20 विश्व कप 2023 में अब तक पूजा वस्त्राकर का प्रदर्शन वैसे कुछ खास नहीं रहा है. ग्रुप स्टेज के 4 मुकाबले खेलने के बाद वो सिर्फ 2 ही विकेट ले सकी है. हालांकि, वो होती हैं तो नीचले क्रम में बल्लेबाजी को थोड़ी मजबूती मिलती है. कुल मिलाकर उनके ना खेलने से टीम के कॉम्बिनेशन पर असर पड़ सकता है।
T20 क्रिकेट में स्नेह राणा का प्रदर्शन
वैसे तो पूजा की जगह स्नेह राणा के सेमीफाइनल मैच में खेलने को लेकर सवाल हैं. लेकिन अगर वो खेलती हैं तो क्या कुछ रहेगी भारत की उम्मीदें, ये उनके T20 क्रिकेट में पहले किए प्रदर्शन से पता कर सकते हैं. T20 क्रिकेट में स्नेह राणा के नाम 24 मैच में 24 विकेट हैं. वहीं इस दौरान उन्होंने 65 रन भी बनाए हैं. अब तक उन्होंने 2 T20 टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेला है, जिनमें 3 विकेट लिए हैं।