भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स मैदान पर 12 अगस्त से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया। इस टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को बुरी तरह से तहस-नहस कर दिया था। इंग्लैंड के चोटी के तीन बल्लेबाज जैक क्रॉली, डोम सिब्ली और रोरी बर्न्स ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 97 रन ही बनाए। उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने संकेत दिए हैं कि वे लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे मैच में हसीब हमीद को मौका दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि, ‘हां, मुझे लगता है कि हमारे टॉप ऑर्डर को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। टीम के कप्तान जो रूट का प्रदर्शन पिछले छह महीनों में वास्तव में शानदार रहा है, लेकिन हम चाहते हैं जो खिलाड़ी उनके साथ बल्लेबाजी करते हैं वे भी रन बनाएं। हमें अन्य खिलाड़ियों से भी अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है, ताकि रूट पर से दबाव कम हो।’ सिल्वरवुड ने कहा, ‘हमें यह स्वीकार करना होगा कि हम रन नहीं बना पा रहे हैं और हमें इस पर गौर करना होगा कि ऐसा क्यों हो रहा है। ऐसा नहीं है कि प्रयास नहीं किया जा रहा है। हमें वह फॉर्मूला निकालने की जरूरत हो जो हमारे अनुकूल हो। हम इस पर काम कर रहे हैं।’