IND Vs AUS: इंदौर की पिच पर हंगामा है क्यों बरपा? जानिए 4 बड़ी वजह

ऑस्ट्रेलिया की टीम जब-जब भारत दौरे पर आती है पिच पर बवाल मचता जरूर है. मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. नागपुर की पिच पर बवाल मचने के बाद अब इंदौर की 22 गज की पट्टी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने तो यहां तक कह दिया कि इंदौर की पिच टेस्ट के लायक ही नहीं है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने पूछ लिया कि क्या इंदौर टेस्ट एक दिन में ही खत्म हो जाएगा? हालांकि सवाल ये है कि आखिर इंदौर की पिच पर हंगामा क्यों बरपा है।

  1. इंदौर की पिच पर पहले दिन, पहले सेशन में गेंद 4.8 डिग्री टर्न हुई. ये पहले सेशन के हिसाब से काफी ज्यादा टर्न है. बता दें नागपुर टेस्ट में पहले दिन के पहले सेशन में गेंद 2.5 डिग्री घूमी थी. दिल्ली में ये टर्न 3.8 डिग्री थी।
  2. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जिस गेंद पर आउट हुए वो 8.3 डिग्री घूमी. शुभमन गिल जिस गेंद का शिकार बने वो 5.9 डिग्री घूमी. पुजारा ने जिस गेंद पर विकेट गंवाया उसने 6.8 डिग्री का टर्न लिया. रवींद्र जडेजा जिस गेंद पर पवेलियन लौटे वो 5.8 डिग्री घूमी. श्रेयस अय्यर की गेंद 3.5 डिग्री घूमी. इसके अलावा गेंद काफी नीचे भी रही।
  3. इंदौर की पिच पर हंगामे की एक बड़ी वजह टीम इंडिया का महज 109 रनों पर ढेर होना है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज 22 गज की पट्टी पर संघर्ष करते दिखे. नतीजा ये हुआ कि भारत का कोई बल्लेबाज अर्धशतक तो छोड़िए 30 रन तक नहीं बना सका।
  4. भारतीय क्रिकेट टीम इंदौर में महज 33.2 ओवर में ढेर हो गई. ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका अपनी सरजमीं पर सबसे खराब प्रदर्शन है. यही भी वजह है कि लोग पिच पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
  5. इंदौर की पिच पर काफी ज्यादा दरार नजर आई. वो काफी सूखी दिखाई दी. गेंद जब पिच पर गिर रही थी तो वो टूटती नजर आई. पिच को देखते हुए छठे ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर लगा दिया और इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए विकेट पर ठहरना ही मुश्किल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *