काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) कक्षा की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं। कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट दोनों परीक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी। आईसीएसई की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा 16 अगस्त से 2 सितंबर, 2021 तक होगी। जबकि आईएससी की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा 16 अगस्त से 7 सितंबर, 2021 तक चलेंगी। नोटिस के मुताबिक दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट 20 सितंबर, 2021 तक घोषित किया जाएगा।
आईसीएसई परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और आईएससी की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इस वर्ष केंद्रीय बोर्ड ने कोविड-19 संक्रमण के चलते आईसीएसई व आईएससी दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। इसके बाद मूल्यांकन नीति के आधार पर परिणाम जारी किया गया था। मूल्यांकन नीति में कहा गया था कि जो विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा देने का मौका मिलेगा।