इस्लामिक माह जिलहिज्जा का चांद रविवार को नजर आ गया है। इसकी मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो गया है। चांद के दीदार के साथ ही उलमा ने ये ऐलान कर दिया है कि 21 जुलाई को ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जाएगी। तमाम मरकज से चांद की तस्दीक और बकरीद की तारीख का ऐलान हो चुका है। बरेलवी मरकज से अभी इसका ऐलान शरई तौर पर नहीं किया गया है।
21 को मनाई जाएगी ईद उल अजहा
