नए कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज को अब आगे बढ़ा दिया है। श्रीलंका के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा एनालिस्ट जीटी निरोशन को कोरोना होने के बाद भारतीय कंट्रोल कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब इस सीरीज को 18 जुलाई से शुरू करने का फैसला लिया है। इस बात को एएनआई ने कंफर्म किया है। भारत को इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
इस दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं गए हैं, क्योंकि दोनों ही इस समय इंग्लैंड में हैं और मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। इस सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी। श्रीलंका में धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपना कड़ा क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और टीम कोलंबो में ट्रेनिंग कर रही है। श्रीलंका ने इससे पहले बताया था कि ब्रिटेन से लौटे सभी श्रीलंकाई खिलाड़ी कोरोना जांच में नेगेटिव आए हैं।