बीएचयू में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 जुलाई से शुरू हो जाएंगी। कोविड-19 महामारी की स्थिति एवं छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं ऑनलाइन ओपन बुक एक्ज़ामिनेशन मोड में होंगी ताकि छात्र स्वयं को सुरक्षित रखते हुए कहीं से भी परीक्षा दे सकें।
इन परीक्षाओं में तकरीबन 32000 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। ऑनलाइन ओबीई मोड में परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों को पूरी अवधि के दौरान इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत नहीं होगी। उन्हें सिर्फ परीक्षा शुरू होने पर प्रश्नपत्र को पोर्टल से डाउनलोड करने एवं परीक्षा ख़त्म होने पर उत्तर पुस्तिका पोर्टल पर अपलोड करने के लिए ही इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी। परीक्षा की कुल अवधि साढ़े चार घंटे रखी गई है, जिसमें पोर्टल से प्रश्नपत्र डाउनलोड करने, उत्तर लिखने एवं उत्तर पुस्तिका को पोर्टल पर अपलोड करने का समय भी शामिल है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की टर्मिनल एवं सेमेस्टर परीक्षाएं 10 जुलाई से 10 अगस्त तक होंगी। पीएचडी कोर्सवर्क, यूजी-पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट आदि की परीक्षा 11 से 14 अगस्त तक होंगी।