ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी ने इंग्लैंड में होने वाले “द हंड्रेड” टूर्नामेंट के पहले सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। पैरी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए ये फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया की कई खिलाड़ियों ने पहले ही इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के कड़े क्वारंटाइन से बचने के लिए खिलाड़ियों ने ये फैसला लिया है।
“द हंड्रेड” टूर्नामेंट 21 जुलाई से 21 अगस्त तक खेला जाएगा। इसके बाद खिलाड़ियों को 2 हफ्ते के कड़े क्वारंटाइन से गुजरना होगा। ऑस्ट्रेलिया की जिस टीम ने 2020 में टी-20 विश्वकप जीता था, उस टीम की कोई भी सदस्य अब इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया को सितंबर में अपने घर पर भारत के विरुद्ध 3 वन डे मैचों की सीरीज, एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। उसके बाद बिग बैश टूर्नामेंट खेला जाएगा।