Rajasthan BSTC Pre Deled Exam 2021 : राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए आवेदन की कल अंतिम तिथि

Rajasthan BSTC Pre Deled Exam 2021 : राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए आवेदन की कल अंतिम तिथि है। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। आवेदन की प्रक्रिया 9 जून से शुरू हुई थी। इसकी अंतिम तिथि 10 जुलाई 2021 निर्धारित की गई थी। प्री डीएलएड परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.predeled.com या www.predeled.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2021 है।

राजस्थान में प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्री डीएलएड 2021 के आयोजन की जिम्मेदारी इस वर्ष भी पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर को सौंपी गई है। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं (राजस्थान, बीकानेर) को इस परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है।

 

अधिकतम आयु सीमा 
आवेदन की आयु 1 जुलाई 2021 को 28 वर्ष से अधिक न हो।
अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछडा वर्ग/ई.डब्लू.एस. एवं महिलाओं के लिए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों/नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट होगी।

शैक्षणिक योग्यता

 

चयन

लिखित परीक्षा और उसके बाद काउंसलिंग।

आवेदन फीस
डीएलएड (सामान्य) या डीएलएड (संस्कृत) – किसी एक कोर्स के लिए – 400 रुपये
डीएलएड (सामान्य) या डीएलएड (संस्कृत) – दोनों कोर्स के लिए – 450 रुपये

एग्जाम पैटर्न 
– प्रश्न पत्र चार भागों में बंटा होगा। कुल 200 मल्टीपल च्वॉइस टाइप प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंका का होगा। चार खंडों – मानसिक योग्यता, राजस्थान की सामान्य जानकारी, शिक्षण अभिक्षमता, भाषा योग्यता (अंग्रेजी, संस्कृत, हिन्दी) से 50 – 50 प्रश्न आएंगे।
– नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
–  खण्ड अ,ब,स एवं द का उपखण्ड I अंग्रेजी भाग सभी आवेदकों को हल करना आवश्यक होगा। खण्ड ‘द’ का उपखण्ड III संस्कृत भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा तथा खण्ड ‘द’ का उपखण्ड III हिन्दी भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना आवश्यक है।
– जो अभ्यर्थी प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य एवं प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा संस्कृत दोनों का चयन करते हैं उन्हें खण्ड ‘द‘ का उप-खण्ड II संस्कृत भाग हल करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *