Rajasthan school reopen news : राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि अभी स्कूलों को खोले जाने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार इस फैसला लेना चाहती थी लेकिन समय की समस्या के चलते इस पर फैसला नहीं हो सका। गौरतबल है कि
कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद राजस्थान में स्कूलों के 15 या 16 जुलाई से खोले जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
इस बीच 40 हजार प्राइवेट स्कूलों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्थान स्कूल शिक्षा परिवार ने कहा है कि अगर स्कूल खोलने पर कोई फैसला नहीं भी लेती है तो भी वह 16 जुलाई से स्कूल खोलने जा रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा, ‘ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ज्यादातर विद्यार्थियों को फिजिकल क्लास न होने से अधिक नुकसान हो रहा है। हमारे स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाने की काफी कोशिश की लेकिन बहुत से स्टूडेंट्स के पास अच्छा इंटरनेट नहीं होने से पढ़ाई बेहतर ढंग से नहीं हो पा रही है। इसलिए हमने छठी कक्षा से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 16 जुलाई से बुलाने का फैसला किया है। बच्चों को उनकी माता-पिता की सहमति के बाद ही बुलाया जाएगा। स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा। इस फैसले पर मैं गिरफ्तारी देने के लिए भी तैयार हूं।’