Railway Recruitment : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के जरिए पिछले तीन सालों में 1 लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्ति मिल चुकी है। ये जानकारी सरकार ने संसद में दी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में कहा कि केंद्रीकृत रोजगार नोटिफिकेशन (सीईएन) के तहत तीन रेलवे भर्ती प्रक्रियाएं अभी चल रही है। आने वाले महीनों में यह भर्ती परीक्षाएं होंगी। रेल मंत्री ने कहा कि पिछले तीन सालों में 2017-2018 से 2019-2020 (5 मार्च तक) तक ग्रुप सी (लेवल-1 या ग्रुप डी समेत) के कई पदों पर 1,47,620 उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जा चुकी है। ये भर्तियां आरआरबी और आरआरसी (रेलवे रिक्रूटमेंट सेल) के जरिए हुईं।
कुछ दिन पहले पीयूष गोयल ने संसद में बताया था कि ”रेलवे में लेवल-1 के तहत भर्ती की दो अधिसूचनाएं जारी की गईं। पहली अधिसूचना फरवरी 2018 में 63,000 रिक्तियों के लिए की गई और दूसरी अधिसूचना मार्च, 2019 में 1.03 लाख रिक्तियों के लिए की गई। उन्होंने कहा, ” पहली अधिसूचना के लिए लगभग 1.89 करोड़ प्राप्त हुए थे।
RRB NTPC और RRC Group D Exam Dates का इंतजार
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी – 1 और आरआरसी ग्रुप डी भर्तियों का नोटिफिकेशन निकले एक साल हो गया है। पिछले साल 2019 में फरवरी-मार्च माह में रेलवे में छप्पर फाड़कर भर्तियां निकली थीं। लेकिन अभी तक परीक्षा तिथियों का कोई अता पता नहीं है। लाखों उम्मीदवार रेलवे एनटीपीसी और रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षाओं के शेड्यूल का इंतजार कर रहा है। बताया जा रहा है कि रेलवे परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड शेड्यूल और एग्जाम सेंटर की डिटेल्स जल्द जारी करेगा। RRB NTPC Notification के मुताबिक ये परीक्षा पिछले वर्ष यानी 2019 में जून और सितंबर के बीच आयोजित होनी थी। वहीं RRC Group D Notification के मुताबिक ये परीक्षा सितंबर और अक्टूबर 2019 में आयोजित होनी थी।
आरआरबी एनटीपीसी के 35208 पदों के लिए 1 करोड़ 26 लाख से भी ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। ऐसे में इतने सारे उम्मीदवारों की परीक्षा कराना रेलवे के लिए एक चुनौती होगा। वहीं आरआसी ग्रुप डी के 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगा। इन पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया है।
एजेंसी के लिए टेंडर जारी, जानें कब तक होगी रेलवे भर्ती परीक्षा
एजेंसी चयन के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने सोमवार को निविदा जारी कर दी। देशभर से इस पद के लिए एक करोड़ 43 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं। अभी तक रेलवे की परीक्षा टीसीएस लिया करती थी। अकेले रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद में छह लाख से अधिक ने आवेदन किया है। एजेंसी चयन के बाद इस साल मई-जून में परीक्षा कराए जाने की संभावना है।
रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि आरआरबी चेन्नई एनटीपीसी परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी बनाई गई है। परीक्षा के लिए सवा करोड़ से अधिक आवेदन आए हैं। चेयरमैन के मुताबिक एजेंसी की तैनाती होने के बाद परीक्षा की कवायद शुरू हो जाएगी।
इन पदों पर होगी परीक्षा
जूनियर क्लर्क/टाईपिस्ट, एकाउंट क्लर्क/टाईपिस्ट, जूनियर टाईम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कॉमर्शियल व टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कॉमर्शियल/टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क/टाईपिस्ट, जूनियर एकाउंट असिस्टेंट/टाईपिस्ट, सीनियर टाईम कीपर, कॉमर्शियल अप्रेंटिस व स्टेशन मास्टर।