कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार से दफ्तक बंद कर दिया है। मुंबई में स्थिति बीसीसीआई हेडक्वॉर्टर अब मंगलवार से नहीं खुलेगा। सभी कर्मचारियों से घर से काम करने के लिए कहा है। महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक राज्य में 39 कोरोना वायरस संक्रमण के केस सामने आ चुके हैं, वहीं मुंबई में छह कोरोना वायरस संक्रमण पीड़ित लोग हैं।
पुजारा बोले- मैं मनोरंजन या सोशल मीडिया के लिए बल्लेबाजी नहीं करता
अगले नोटिस तक सभी क्रिकेटिंग ऑपरेशन पहले ही स्थगित किए जा चुके हैं और अब बीसीसीआई हेडक्वॉर्टर को भी बंद किया जा रहा है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘कोरोना वायरस संक्रमण के चलते वानखेड़े स्टेडियम में स्थित बीसीसीआई हेडक्वॉर्टर को बंद किया जा रहा है और कर्मचारियों को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है। सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है।’
कोरोना वायरस: चेन्नई सुपर किंग्स ने की लोगों से सावधानी बरतने की अपील
बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है। आईपीएल का आगाज 29 मार्च से होना था। इसके अलावा बीसीसीआई ने भारत और दक्षिण अफ्रीका की तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज भी स्थगित कर दी। वहीं सभी डोमेस्टिक टूर्नामेंट भी रद्द कर दिए गए। भारत में अभी तक 114 कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनिया में इससे 6500 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।