बेन स्टोक्स को लेकर धोनी ने बनाया ‘खुफिया’ प्लान, साथी खिलाड़ियों को भी खबर नहीं

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2023 जीतने के लिए एक बड़ा खिलाड़ी अपने स्क्वाड में शामिल किया है. खिलाड़ी का नाम है बेन स्टोक्स जो कि बल्ले, गेंद और फील्डिंग के दम पर पूरा मैच पलटने का दम रखते हैं. स्टोक्स को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 16.25 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा. इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर से उम्मीद है कि जिस तरह का प्रदर्शन वो इंटरनेशनल लेवल पर करते हैं वैसा ही वो सीएसके के लिए आईपीएल में भी करें।

लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर इस खिलाड़ी का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कैसे इस्तेमाल करेंगे? आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इसके बारे में चेन्नई सुपरकिंग्स का कोई खिलाड़ी नहीं जानता.इस बात का खुलासा चेन्नई की टीम में इसी साल शामिल हुए अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने किया है. रहाणे ने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में बताया कि स्टोक्स को कैसे इस्तेमाल किया जाएगा इसकी रणनीति सिर्फ धोनी के दिमाग में है. रहाणे ने बताया कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में स्टोक्स को कहां और कैसे इस्तेमाल किया जाएगा इसका प्लान धोनी ने तैयार कर लिया है।

बेन स्टोक्स सिर्फ बल्लेबाजी करेंगे!

वैसे खबरें ये हैं कि बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपरकिंग्स सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल करेगी. दरअसल स्टोक्स को न्यूजीलैंड दौरे पर घुटने में चोट लग गई थी. एहतियातन ये खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में गेंदबाजी नहीं करेगा. मतलब स्टोक्स चेन्नई के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज होंगे. हालांकि ये बात कितनी सही है इसका पता आईपीएल 2023 के पहले मैच में चल जाएगा।

धोनी ने स्टोक्स को क्या कहा?

बता दें धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के एक प्रोग्राम में सभी नए खिलाड़ियों का स्वागत किया और उन्हें टीम की जर्सी सौंपी. धोनी ने बेन स्टोक्स को कहा कि तुम नए खिलाड़ी नहीं हो लेकिन चेन्नई के लिए तुम नए हो. स्टोक्स को चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में खरीदा था. टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया था कि स्टोक्स को खरीदने के बाद धोनी काफी खुश थे. दरअसल स्टोक्स जैसा खिलाड़ी टीम को ज्यादा मजबूती देता है. अब देखना ये है कि स्टोक्स चेन्नई और धोनी की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *