गिरावट के बाद चमका सोना, चांदी हुई 1,860 रुपये सस्ती, जानें 10 ग्राम Gold का भाव

Gold Silver Rate Today 16th March 2020: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 160 रुपये की तेजी के साथ 41,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना बिटुर 150 रुपये बढ़त लेकर 41,650 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका।                 

धातुरेट
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम41,830 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम41,650 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम40,600 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम39,139 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई900 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई910 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम31,400 रुपये

आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये की तेजी पर 31,400 रुपये प्रति इकाई पर रही।  चांदी हाजिर 1,860 रुपये लुढ़ककर 40,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चाँदी वायदा 1,357 रुपये टूटकर 39,130 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 900 रुपये और 910 रुपये प्रति इकाई के भाव पर स्थिर रहे।

चांदी में भारी गिरावट

सोने-चांदी के कीमतों में सोमवार यानी 16 मार्च को सोना गिरने के बाद मामूली उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक बुलियन मार्केट में सोमवार को 10 ग्राम सोना 548 रुपया टूटकर 41469 रुपये पर खुला। शुक्रवार को यह 42017 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है।

आज इस रेट पर बिक रहा है सोना-चांदी

धातुशुद्धता16 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)13 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold9163798638488-502
Gold7503110231513-411
Gold9954130341849-546
Gold5852425924580-321
Gold9994146942017-548
Silver99940345 (रुपये/किलो)43085 (रुपये/किलो)-2740 (रुपये/किलो)

क्या है बुलियन मार्केट

सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। 

सोना वायदा 678 रुपये मजबूत
मजबूत वैश्विक रुख के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा बाजार में सोना 678 रुपये चढ़कर 41,026 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिए सोना 678 रुपये यानी 1.68 प्रतिशत मजबूत होकर 41,026 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसमें 3,833 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *