दिल्ली में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए शनिवार का दिन सुनहरा साबित हुआ. देश की दो बेटियों ने गोल्ड मेडल जीतकर दुनिया जीत ली. 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में नीतू का सामना मंगोलिया की लुतसाईखान अल्तानसेतसेग से था जिन्हें उन्होंने 5-0 से मात दी. वहीं स्वीटी बूरा 81 किग्रा के लाइट हेवीवेट वर्ग में चीन की वांग लिना को 4-3 से हराकर वर्ल्ड चैंपियन मिली. देश का मान बढ़ाने वाली बेटियों को देश भर से शुभकामनाएं मिल रही है।
इस बार भारत की चार बॉक्सर ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई. नीतू घंघास, स्वीटी बूरा, लवलीना बोरहोगेन और निकहत जरीन ने देश के लिए मेडल पक्का किया था. स्वीटी और नीतू के फाइनल मुकाबले शनिवार को थे. दोनों की जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर एक्टर अभिषेक बच्चन ने उन्हें बधाई दी।
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीटी के मेडल सेरेमनी का वीडियो शेयर किया और उन्हें जीत की बधाई दी. पीएम ने कहा कि स्वीटी की ये जीत आने वाले समय के एथलीट्स को प्रेरित करेगी. वहीं नीतू के फाइनल मैच का वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को नीतू की इस ऐतिहासिक जीतपर बहुत गर्व है. स्वीटी वे पीएम को बधाई के लिए शुक्रिया कहा वहीं नीतू ने ट्विटर पर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं और आशीर्वाद ही उनकी बड़ी प्रेरणा हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दोनों वर्ल्ड चैंपियन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश की नारी शक्ति ने दुनिया जीत ली. राहुल ने स्वीटी के साथ भारत जोड़ो यात्रा की तस्वीर भी शेयर की. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी नीतू और स्वीटी की जीत को प्रेरणा बताया. उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने साबित किया कि सपने कैसे पूरे किए जाते हैं।
फिल्म जगत ने भी दी बधाई
फिल्म एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट करते हुए दोनों खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होंने कहा इस प्रदर्शन से देश को गौरव का पल मिला है. ये जीत कई खिलाड़ियों को सपने देखने की प्रेरणा देगी. वहीं निर्देशक ओम राउत ने भी इस सफलता के लिए ट्वीट किया और देश का गौरव बढ़ाने बेटियों को बधाई दी।