BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, अगर टी20 वर्ल्ड कप दोबारा कैंसिल हुआ तो क्रिकेट को बहुत बड़ा नुकसान होगा

टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन पहले भारत में होना था, लेकिन देश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए इसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शिफ्ट कर दिया गया है, जोकि 17 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के सातवें एडिशन की मेजबानी पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को करना था, लेकिन उस समय भी कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था। वहीं, 2020 एडिशन का आयोजन अब 2022 में होगा जबकि भारत 2021 के एडिशन की मेजबानी करेगा, जोकि यूएई में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने हाल में कंफर्म किया था कि टूर्नामेंट को शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि एक बार फिर से पूरी दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप पर फिर से खतरे के बादल मंडराने लगे है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट में तय शेड्यूल के अनुसार ही होगा।

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि कोरोना के कारण अगर फिर से टी20 वर्ल्ड कप को कैंसिल किया जाता है, तो इससे क्रिकेट को बहुत बड़ा नुकसान होगा। गांगुली ने अपने 49वें जन्मदिन के मौके पर कहा, ‘ कोविड-19 स्थिति के साथ कुछ नहीं किया जा सकता है, इसलिए यह बिना दर्शके के ही है। क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है, भारतीय टीम इंग्लैंड में है, उसके बाद फिर आईपीएल होगा और फिर टी20 वर्ल्ड कप होगा। क्रिकेट नहीं रुकेगा और यह चलता रहेगा।’

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, ‘ य​ह अजीबो गरीब परिस्थितियां हैं। पिछले साल विश्व कप कैंसिल हो गया था। अगर यह फिर इस साल से कोविड के कारण कैंसिल हो जाता है, तो यह खेल के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। इसलिए इसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *