ग्लेन मैक्सवेल ने बताया कैसे मेंटल हेल्थ ब्रेक के दौरान विराट कोहली ने किया था उनको सपोर्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। मैक्सवेल को इस साल खिलाड़ियों को हुए मिनी ऑक्शन में आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा। मैक्सवेल आरसीबी की ओर खेलने और कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में खेलने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। मैक्सवेल ने विराट की जमकर तारीफ की है और बताया कि मेंटल हेल्थ ब्रेक के समय भी विराट ने उन्हें कैसे सपोर्ट किया।

 

आईपीएल 2020 में लचर प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब) ने मैक्सवेल को रिलीज कर दिया था। मैक्सवेल ने कहा, ‘वह (कोहली) टेस्ट से लेकर टी20 तक सभी फॉर्मैट में छाया हुआ है और पिछले कुछ समय से इस खेल के शिखर पर है।’ उन्होंने कहा, ‘वह परिस्थितियों के अनुसार अपने खेल को ढालता है, लंबे समय तक दबदबा बनाए रखता है और भारत का कप्तान और उनका बेस्ट खिलाड़ी होने के भारतीय दबाव से पार पा लेता है।’ आईपीएल के अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है और इस ऑलराउंडर को उम्मीद है कि उन्हें इस दौरान भारतीय कप्तान से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। कोहली आरसीबी में मैक्सवेल के कप्तान होंगे।

इस 32 वर्षीय ऑलराउंडर ने कहा, ‘मैं केवल मैच ही नहीं बल्कि प्रैक्टिस को लेकर उनकी प्रोसेस को समझने को लेकर एक्साइटेड हूं। उम्मीद है कि मैं उनसे लीडरशिप के भी कुछ गुण सीखने में सफल रहूंगा।’ उन्होंने कहा कि उनकी कोहली के साथ अच्छी दोस्ती है, और जब उन्होंने 2019 में मेंटल हेल्थ की वजह से ब्रेक लिया था तब भारतीय स्टार ने उनका सपोर्ट किया था। मैक्सवेल ने कहा, ‘उन्होंने मेरे फैसले का खुलकर सपोर्ट किया था। एक तरह से वह उन सारी चीजों को समझ गए थे, जिनसे मैं गुजर रहा था। बहुत सारी अपेक्षाएं और दबाव जिन्हें यकीनी तौर पर वह खुद से जोड़कर देख पा रहे होंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *