भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अंदाज ऐसा है कि हमेशा कुछ न कुछ करके फैंस को हैरान कर देते हैं. जिस चीज की उम्मीद उनसे होती है धोनी उससे कुछ अलग ही करते हैं. शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना था. मैच से कुछ दिन पहले से ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम यहां अभ्यास कर रही थी . ऐसे में फैंस को लगा कि धोनी भी वहां नजर आएंगे लेकिन मैच के ही दिन धोनी चेन्नई छोड़ जोधपुर पहुंच गए।
महेंद्र सिंह धोनी यहां अपनी दूसरी जिम्मेदारी निभाने पहुंचे थे. एक क्रिकेटर के अलावा धोनी आर्मी ऑफिसर भी हैं. उन्हें 2011 में टेरिटोरियल आर्मी ने लेफ्टिनेंट कर्नल की मानक रैंक दी थी. धोनी आईपीएल से पहले जोधपुर के आर्मी कैंट में पहुंचे जहां उन्होंने फौजियों के साथ समय बिताया।
धोनी को एयरपोर्ट पर करना पड़ा इंतजार
खबरों के मुताबिक जब धोनी एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें ले जाने के लिए कोई मौजूद नहीं था. धोनी ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था. ऐसे में कोई उन्हें पहचान नहीं सका. जब मीडिया वालों ने धोनी से बात करने की कोशिश की तब वहां मौजूद लोगों को पता चला कि धोनी वहीं हैं. इसके बाद लोग सेल्फी लेने के लिए बेताब हो गए हैं. तब तक सेना की गाड़ी वहां पहुंच गई और धोनी उसमें बैठकर कैंट के लिए रवाना हो गए।
धोनी की तस्वीरें हुईं वायरल
तबसे लेकर अब तक धोनी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. कुछ तस्वीरों में धोनी सेना की वर्दी में नजर आ रहे थे. इसके अलावा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें धोनी ओपन जीप में बैठकर कैंट का चक्कर लगा रहे हैं. जीप में धोनी के साथ जवाब नजर आ रहे हैं वहीं सड़क पर फैंस की भीड़ नजर आ रही थी. हर कोई धोनी की एक झलक देखना चाहता था. माही ने यहां जवानों के साथ समय बिताया. धोनी इससे पहले भी सेना के कैंप्स में जा चुके हैं. साल 2019 में वो वर्ल्ड कप के बाद कश्मीर गए थे और 15 दिन वहां समय बिताया था।