नथिंग ब्रैंड ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपने नए TWS Earbuds Nothing Ear 2 को लॉन्च कर दिया है. आप भी अगर नए बड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइए आप लोगों को नथिंग ईयर 2 की भारत में कीमत से लेकर फीचर्स तक की विस्तार से जानकारी देते हैं।
Nothing Ear 2 Price in India
इस लेटेस्ट Nothing Earbuds की कीमत कंपनी ने 9 हजार 999 रुपये तय की है, उपलब्धता की बात करें तो इन बड्स की बिक्री 28 मार्च दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट Flipkart के अलावा Myntra और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो जाएगी. याद दिला दें कि नथिंग ईयर 1 को जुलाई 2021 में 5 हजार 999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
Nothing Ear 2 Features
नथिंग ईयर 1 की तरह कंपनी के ये लेटेस्ट बड्स भी ट्रांसपैरेंट डुअल चैंबर डिजाइन के साथ उतारे गए हैं. इसके अलावा इन ईयरबड्स को 11.6mm कस्टमाइज्ड ड्राइवर्स और हर ईयरपीस में तीन एआई माइक्रोफोन्स के साथ पैक्ड किया गया है।
आप लोगों को नथिंग ब्रैंड के इन लेटेस्ट बड्स में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर मिलेगा, इस फीचर को लेकर दावा किया जाता है कि ये फीचर बैकग्राउंड और आसपास की आवाजों को दूर करने का काम करता है और बेहतरी साउंड एक्सपीरियंस के लिए नॉइस को 40dB तक कम कर देता है।
Nothing Ear 2 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.3 के साथ नए LHDC 5.0 कोडेक का इस्तेमाल किया गया है. डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए इन बड्स को आईपी54 रेटिंग मिली हुई है और केस भी आईपी55 रेटिंग के साथ आता है.इन लेटेस्ट ईयरबड्स को नथिंग एक्स ऐप के जरिए एंड्रॉयड और एप्पल आईफोन दोनों ही डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।
हर ईयरपीस में 33 एमएएच की बैटरी दी गई है और चार्जिंग केस में 485 एमएएच की बैटरी मिलती है. एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के बंद होने पर ये बड्स सिंगल चार्ज पर 36 घंटे तक काम कर सकते हैं. इसके अलावा दावा किया गया है कि सिर्फ 10 मिनट चार्ज पर बड्स 8 घंटे तक साथ निभाते हैं।