तेंदुलकर ने बीच के ओवर को बताया बोरिंग तो जडेजा ने लिए मजे, कहा- 40 ओवर तक खेल ही नहीं रही टीम!

वनडे क्रिकेट बोरिंग हो रहा है और इसमें लोगों की दिलचस्पी कैसे बढ़ाई जाए, इसे लेकर बीते दिनों महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपनी बात रखी थी. उन्होंने आइडिया भी दिया था. सचिन ने कहा था कि मौजूदा समय में 15 से 40 ओवर के बीच मैच बोरिंग हो रहा है. उन्होंने कुल 100 ओवर के एक मैच को 25-25 ओवर में कराने की सलाह दी थी. सचिन की इस राय पर अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा ने चुटकी ली।

क्रिकबज से बात करते हुए जडेजा का कहना है कि ऐसा लगता है कि टीम मैच को 40 ओवर तक ले जाना ही नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि सचिन के बयान पर कोई शक नहीं है. जडेजा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे के शुरुआती 2 मुकाबलों को लेकर ये बात कही।

40 ओवर से आगे नहीं बढ़ी पारी

जडेजा ने कहा कि तेंदुलकर साब ने कहा कि 15 से 40 ओवर में बीच मुकाबला बोरिंग हो रहा है, मगर यहां तो खिलाड़ी कह रहे हैं हम 40वें ओवर से आगे नहीं खेलेंगे. दरअसल मुंबई और विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले 40 ओवर भी नहीं खेले गए . मुंबई में भारत ने पहले तो 35.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को रोक दिया था और फिर 39.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

सचिन की दिलचस्प सलाह

दूसरा वनडे तो इससे भी पहले खत्म हो गया. भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 26 ओवर में भी 117 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया. सचिन ने वनडे क्रिकेट को बचाने के लिए दिलचस्प सलाह दी. उन्होंने कुछ 100 ओवर के मैच को 25- 25 ओवर के चार हिस्सों में बांटने की बात की थी. यानी वनडे को भी मिनी टेस्ट के रूप में खेलना शुरू करना चाहिए और इसमें 20 की बजाय 10 ही विकेट होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *