दिखा अजीब नजारा, नेपाल के लिए खेलने उतरी भारतीय बॉक्सर, दिया ‘धोखा

फिल्मों में आपने अक्सर नाम या भेष बदलकर कलाकारों को एक रोल निभाते देखा होगा. हर दूसरी फिल्म में एक्टर का नाम भी बदला जाता है. टीवी एक्टर्स को तो उन्ही के सीरियल के नाम से जाना जाता है. हालांकि अगर यही काम कोई असल जिंदगी में करे तो उसे धोखेबाजी माना जाता है. ऐसी ही धोखेबाजी दिल्ली में हो रही महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देखने को मिली जहां भारत की एक बॉक्सर नाम बदलकर नेपाल का प्रतिनिधित्व कर रही थी।

दिल्ली की बॉक्सर हेमलता पर नाम बदलकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलने का आरोप लगा है. हेमलता ने इस चैंपियनशिप में नेपाल की ओर से हिस्सा लिया. वो अंजनि टेली नाम के साथ रिंग में उतरी. जब हेमलता ने अपना पहला मुकाबला जीता तो लोगों की नजर उनपर गई और कुछ को शक हुआ।

नेपाल के लिए खेली हेमलता

जब जांच की गई तो पता चला की नेपाल की ये अंजनि टेली 2021 में भारत की नेशनल चैंपियनशिप में खेल चुकी हैं जहां उन्हें क्वार्टर फाइनल में हार मिली थी. अंतराष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन इस मामले की जांच के भी आदेश दे दिए हैं और इस मामले से जुड़े सभी पक्षों को भी इसकी जानकारी दे दी है ताकि वो अपने स्तर पर भी जांच कर सके।

हेमलता का नाम अब भी बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पास रजिस्टर है और उन्हें BX5029 registration number एसोसिएशन की तरफ से दिया गया है. ये बहुत संभव है कि हेमलता के पास दो पासपोर्ट हो और उन्होंने एक पासपोर्ट को सरेंडर करके नेपाल की तरफ से खेलना का फैसला किया हो . हालांकि ये भी नियमों के खिलाफ है. IBA यानि अंतराष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन के नियमों के मुताबिक ऐसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि हेमलता ने एक साल पहले ही भारत की नेशनल प्रतियोगिता और स्टेट लेवल पर होने वाले मैचों में हिस्सा लिया था।

क्या कहते हैं नियम

नियमों के मुताबिक नागरिकता बदलकर दूसरे देश से खेलने से पहले खिलाड़ी को 3 साल के कूलिंग ऑफ पीरियड में जाना पड़ता है. अगर हेमलता ने 2021 में भारत के नेशनलस मीट में हिस्सा लिया है तो वो 3 साल के ब्रेक के बाद ही दोबारा किसी दूसरे देश का बॉक्सिंग में प्रतिनिधित्व कर सकती है. हेमलता पर आरोप अगर स्थापित हो जाते हैं तो उनपर आगे IBA की किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर बैन लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *