संसद के बजट सत्र के दूसरे सेशन के पहले दिन सोमवार को राहुल गांधी से माफी की मांग को लेकर सत्ता पक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
सत्र स्थगित होने के बाद केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल ने कहा है कि उन्होंने (राहुल गांधी) ने विदेशी जमीन पर भारतवासियों और सदन का अपमान किया है. भारत में बोलने की पूरी आजादी है और संसद में सभी लोग अपनी बात रखते हैं।