साउथ के बाद भोजपुरी को भी लगा पैन इंडिया का चस्का, पवन सिंह की फिल्म हर-हर गंगे का मोशन पोस्ट जारी

पिछले कुछ सालों से पैन इंडिया फिल्मों का चलन बड़े ही तेजी के साथ बढ़ा है. साउथ सिनेमा ने बाहुबली, केजीएफ और पुष्पा जैसी कई ऐसी फिल्में बनाईं जिसे कई भाषाओं में पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया गया. इन सभी फिल्मों ने ना सिर्फ अपने देश में बल्कि दुनियाभर में तगड़ी कमाई की।

साउथ सिनेमा के बाद अब भोजपुरी भी पैन इंडिया के तर्ज पर आगे बढ़ रहा है. पावर स्टार कहे जाने वाला पवन सिंह की आगामी फिल्म हर हर गंगे का मोशन पोस्टर जारी किया गया है. ये फिल्म पैन इंडिया स्तर की होने वाली है।

यहां देखें हर हर गंगे का पोस्टर

पवन सिंह अपने फैंस के बीच दमदार फिल्में लेकर आने के लिए जाने जाते हैं. वहीं उनकी इस फिल्म का पोस्टर भी देखकर लग रहा है कि ये फिल्म भी कुछ अलग होने वाली है. मोशन पोस्टर में नाव पर सवार कुछ लोग गंगा घाट की ओर जाते दिख रहे हैं. वहीं पवन सिंह कंधे पर एक मगरमच्छ लिए खड़े हुए हैं. उनका ये अंदाज काफी असरदार लग रहा है।

इन भाषाओं में होगी रिलीज

इस फिल्म का निर्माण अभय सिंह, एके पांडे, वाईआर वर्मा मिलकर कर रहे हैं. वहीं चंदन कन्हैया उपाद्धाय इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू और बंगाली भाषा में भी रिलीज की जाएगी

ये सितारे भी आने वाले हैं नजर

पवन सिंह इस फिल्म में लीड स्टार हैं. वहीं उनके अलावा इस फिल्म में स्मृति सिन्हा, अमित तिवारी, अरविंद अकेला अल्लू और अनुराधा सिंह जैसे कई भोजपुरी सितारे भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का पोस्टर सामने के बाद पवन सिंह के चाहने वाले इसको लेकर काफी उत्साहित हो गए. हर किसी को इस फिल्म का इंतजार है. हालांकि फिलहाल इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है. ऐसे में देखना होगा कि ये फिल्म दर्शकों को कब तक देखने को मिलती है।

बहरहाल, पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के एक बेहद ही पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने साल 2004 में फिल्म रंगली चुनरिया से अपना करियर शुरू किया था, जिसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *