IND vs AUS: मार्क वॉ-कार्तिक मैच में भिड़े, लड़ाई देख मांजरेकर को आया ‘चक्कर’

दिनेश कार्तिक और मार्क वॉ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भिड़ गए. दोनों की लड़ाई देख कमेंटेटर संजय मांजरेकर टेंशन में आ गए. दरअसल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज वॉ अपनी टीम के घटिया प्रदर्शन के कारण गुस्से में थे. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया की सेट की गई फील्डिंग को देखकर तो उनका पारा 7वें आसमान पर पहुंच गया था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 115 रन का लक्ष्य दिया था. केएल राहुल के रूप भारत को जल्दी पहला झटका भी लग गया था।

राहुल के जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए और उनके लिए लगाई गई फील्डिंग को देखकर वॉ भड़क गए, जो पहले ही संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने ऑन एयर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि इस फील्डिंग से वो हैरान हैं. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि मिड ऑफ नही है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग सेट अप पर सवाल भी खड़े किए।

फील्डिंग पर बहस

वॉ की बात सुनकर दिनेश कार्तिक ने उन पर एक के बाद एक सवाल दागने शुरू किए. उन्होंने वॉ से पूछा कि वो किस तरह की फील्डिंग चाहते हैं. इस पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा कि वो पॉइंट को ऊपर चाहते हैं. इसके अगले ही पल पुजारा ने पॉइंट पर शॉट खेला. जिस पर भारतीय स्टार ने कहा कि अगर पॉइंट ऊपर होता तो गेंद बाउंड्री तक चली जाती. कार्तिक को जवाब देते हुए मार्क वॉ ने कहा कि अगर पॉइंट ऊपर होता तो गेंद हाथ में होती. दोनों के बीच इस मुद्दे पर लंबी बहस चली।

मामला बिगड़ता देख संजय मांजरेकर टेंशन में आ गए और उन्होंने मामला शांत करवाने के लिए इस लड़ाई में एंट्री मारी और मामला शांत ही करवाया. दूसरे टेस्ट में हर किसी की नजर पुजारा पर थी, जो अपना 100वां टेस्ट मैच खेल थे. पहली पारी में तो वो खाता तक नहीं खोल पाए थे, मगर दूसरी पारी में वो 31 रन पर नाबाद रहे और भारत को जीत दिलाकर ही मैदान से बाहर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *