कोहली ने 6 मैच में बना दिए 700 से अधिक रन, तिहरा शतक भी ठोका, विकेट लेने में हैं माहिर

टीम इंडिया 2023 की सबसे बड़ी चुनौती के लिए तैयार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है. पहला मैच नागपुर में होना है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तभी पहुंच सकेगी, जबकि वह ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में मात दे. हालांकि यह आसान नहीं रहने वाला. सीरीज से पहले कोहली ने फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करके सबका ध्यान खींचा है. उन्होंने 6 मैच में 3 शतक और 3 अर्धशतक के सहारे 700 से अधिक रन बनाए।

रणजी टीम मिजोरम से खेल रहे तरुवर कोहली ने मौजूदा सीजन में 6 मैच की 10 पारियों में 75 की औसत से 746 रन बनाए. वे टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर रहे. इस दौरान उन्होंने 203 रन की बड़ी पारी भी खेली और कुल 746 रन बनाए. इतना ही नहीं इस तेज गेंदबाज ने 18 की औसत से 24 विकेट भी झटके. 2 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।

14 शतक लगाए हैं

आईपीएल टीम पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके 34 साल के तरुवर कोहली का रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन है. वे 55 मैच की 97 पारियों में 54 की औसत से 4573 रन बना चुके हैं. 14 शतक और 18 अर्धशतक लगाया है. यानी 32 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली. नाबाद 307 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इस तेज गेंउबाज ने 74 विकेट भी लिए हैं. 52 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है।

लिस्ट-ए क्रिकेट की बात करें, तो तरुवर कोहली ने 60 पारियों में 40 की औसत से 1913 रन बनाए हैं. 3 शतक और 11 अर्धशतक लगाया है. 41 विकेट भी लिए हैं. वे टी20 में भी 7 अर्धशतक के दम पर 1000 से अधिक रन बनाने के अलावा 18 विकेट झटके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *