जोगीनवादा में फायरिंग के मामले में सात मुकदमा
होली की रात जोगीनवादा में कुछ दबंगों ने नशे में धुत होकर एक राहगीर को बुरी तरह पीटा। जब लोगों ने विरोध किया तो फायरिंग कर दी। अभिषेक राठौर बाल बाल बचे। इस मामले में पुलिस ने अभिषेक राठौर की तहरीर पर सौरभ, रिंकू आदि सात के ख़िलाफ़ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को सोशल मीडिया से वीडियो मिला। आरोपी तमंचा लहरा रहे। जोगीनवादा के चावल मंडी के अभिषेक राठौर की ओर से मुदकमा दर्ज कराया है। अभिषेक का आरोप है, होली की रात करीब 8:30 बजे वह कुछ घरेलू सामान लेने जोगी नवादा बाजार गए थे। आरोप, मोहल्ले के सौरभ राठौर, उसका भाई टिंकू राठौर, विजय राठौर ,मुनीष राठौर ,जतिन मौर्य आदि किसी अंजान व्यक्ति को मार रहे थे।
मैंने पिटते हुए व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया। इससे खफा सौरभ, टिंकू आदि डंडा लेकर मुझ पर हमलावर हो गए। कार से तमंचा निकालकर घर तक दौड़ाया। घर में घुसकर मारपीट की। फायरिंग कर दी। बनखंडी नाथ मंदिर बाजार में भगदड़ मच गई। किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। पुलिस ने इस मामले में सौरभ , टिंकू , मुनीष , विजय , सुमित , शिवम, मुनीश आदि के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। जान लेवा हमला, बलवा आदि धाराएं लगाई गई हैं। आरोपी सौरभ, टिंकू आदि भाजपा नेता पप्पू गिरधारी के भतीजे हैं। इंस्पेक्टर नीरज मलिक का कहना है, सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।