हुवावे यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लाया है। कंपनी के इस नए हैंडसेट का नाम Huawei Nova Y9a है। इस फोन को अभी कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च किया है। इसकी कीमत इंडियन करेंसी के हिसाब से लगभग 31,300 रुपये है। 8जीबी रैम और 128जीबी के सिंगल स्टोरेज वेरियंट में आने वाले इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा लगा है। फोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें दिया गया पॉप-अप सेल्फी कैमरा है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
हुवावे यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लाया है। कंपनी के इस नए हैंडसेट का नाम Huawei Nova Y9a है। इस फोन को अभी कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च किया है। इसकी कीमत इंडियन करेंसी के हिसाब से लगभग 31,300 रुपये है। 8जीबी रैम और 128जीबी के सिंगल स्टोरेज वेरियंट में आने वाले इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा लगा है। फोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें दिया गया पॉप-अप सेल्फी कैमरा है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
हुवावे नोवा Y9a के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.63 इंच का फुल एचडी+ TFT LCD ऑफर कर रही है। फोन में दिया गया यह डिस्प्ले नॉच-लेस डिजाइन के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट ऑफर कर रही है, जो Mali-G52 MC2 GPU के साथ काम करता है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा लगा है।
256जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन में 4300mAh की बैटरी है। यह बैटरी 40 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।