5G रोलआउट पर फोकस और किफायती हों मोबाइल से जुड़ी सर्विसेज’

इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2021) की आज से शुरुआत हो गई है। 10 दिसंबर तक चलने वाले इस इवेंट की ओपनिंग सेरिमनी में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी मौजूद थे। उन्होंने इस इवेंट में इंटरनेट कनेक्टिविटी के क्षेत्र में जियो की प्लानिंग और 5G के बारे में कई अहम बातें कहीं। अंबानी ने अपनी स्पीच में फाइबर, एनर्जी सिस्टम और 4G से 5G अपग्रेड के बारे में भी अपने विचारों को रखा। आइए जानते हैं डीटेल।

5G रोलआउट पर फोकस
मुकेश अंबानी ने देश में 5G रोलआउट को पहली प्राथमिकता बताया। अंबानी ने कहा, ‘हमने 100 प्रतिशत देसी 5G सॉल्यूशन को डिवेलप किया है। यह पूरी तरह से क्लाउड नेटिव, डिजिटल मैनेज्ड और भारतीय है। हमारी टेक्नॉलजी की मदद से जियो नेटवर्क को जल्द से जल्द 4G से 5G पर अपग्रेड किया जा सकता है।’

सरकारी ‘यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड’ का इस्तेमाल
अंबानी ने देश में मोबाइल सब्सिडी के लिए सरकारी ‘यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड’ का इस्तेमाल करने की सलाह दी। अंबानी का मानना है कि लो-एंड यूजर्स को देश की डिजिटल ग्रोथ का हिस्सा बनाने के लिए किफायती कीमतों पर सर्विसेज, ऐप्लिकेशन्स और डिवाइसेज को उपलब्ध कराया जाना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *