कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन में सभी लोग घरों में कैद हैं। ऐसे में महामारी से बचाव के लिए फिलहाल यह एक ऐसा कदम है, जिसका पालन हम सभी को करना होगा। वहीं, रोजाना घर पर रहना आपको बोरिंग लगे लेकिन घर से बाहर न जाने में एक पॉजिटिविटी यह छुपी हुई है, कि आप इस दौरान मिलने वाले वक्त में अपने हुनर पहचान देने के साथ घर के लिए जरूरी सामान भी बना सकते हैं। आइए, जानते हैं पुराने सामान से आप क्या-क्या क्रिएटिव चीजें बना सकते हैं।
पुरानी फटी जींस को काटकर बनाएं शॉर्ट्स
आपकी डेनिम अगर फट गई है, तो इसे रिजेक्ट नहीं करें बल्कि इनोवेटिव तरीके से इसका इस्तेमाल करें। आप अपनी पुरानी फटी हुई जींस को काटकर शॉर्ट्स बना सकते हैं। आप अपनी इस जींस की बेकार सतह को अलग कर लें और ऊपरी हिस्से को अलग निकाल लें। इसके बाद ये पूरी तरह आप पर निर्भर है कि इसे शॉर्ट का रूप देना चाहती हैं या फिर जींस सिर्फ पैरों के नीचे से फटी हो तो आप उसे क्यूलॉट्स भी बना सकती हैं।
सूट से बनाएं कुशन कवर
आप अगर बोरियत महसूस कर रहे हैं, तो पुराने सूट से कुशन कवर भी बना सकते हैं। आपको अगर कुशन कवर बनाने का आइडिया नहीं है, तो यूट्यूब पर इससे जुड़े हुए कई वीडियो हैं। आप सोफे, बेड पर रखने के लिए कई साइज वाले कुशन कवर बना सकते हैं।