कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए देश भर में 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। इससे विश्वविद्यालय और कॉलेजों के विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी ब्रेक लग गया है। ऐसे में किसी की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए यूजीसी ने घर बैठे ज्ञान बटोरने की व्यवस्था की है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इंफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) का प्रयोग करते हुए ऑडियो-वीडियो और टेक्स्ट कंटेट हासिल करने के लिए दस लिंक बताए हैं। शिक्षकों के लिए भी पोर्टल पर रिसर्च जर्नल पढ़ने की सुविधा है। स्टूडेंट ऑनलाइन ही नए कोर्स में प्रवेश भी ले सकते हैं।
सीसीएसयू ने भी जारी किया निर्देश
यूजीसी सेक्रेटरी प्रो. रजनीश जैन ने शिक्षक और छात्रों को इस संबंध में पत्र जारी किया है। पत्र में दस महत्वपूर्ण लिंक का भी उल्लेख है, जिसमें यूजी और पीजी स्तर पर जारी समस्त विषयों से लेकर रिसर्च के लिए कंटेंट मौजूद हैं। वहीं, चौ. चरण सिंह विवि के कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने भी कॉलेज और शिक्षकों को निर्देश दिया है कि छात्रों को कंटेंट उपलब्ध कराएं ताकि परीक्षाएं निर्धारित समय पर कराई जा सकें।