लॉकडाउन में ना हो पैसों की कमी, कई सरकारी बैंक लाए ग्राहकों के लिए स्पेशल लोन ऑफर

कोरोना वायरस की वजह से देश लॉकडाउन है। नौकरी से लेकर कारोबार तक सब ठप है। ऐसे में ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई बैंक इमरजेंसी लोन ऑफर्स लेकर आए हैं। सरकारी ऋणदाता इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुधवार को स्पेशल इमर्जेंसी लोन ऑफर्स की घोषणा की। इसके अलावा केनरा बैंक, यूको बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी ग्राहकों के लिए इस तरह की सुविधा की पेशकश की है। 

इंडियन बैंक की एमडी पद्मजा चुंदरू ने कहा कि ग्राहकों के लिए बाधारहित बैंकिंग सर्विस और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। इस चुनौतीपूर्ण समय में बैंक अपने ग्राहकों के साथ है। अर्थव्यवस्था के कई सेक्टर्स में कठिनाइयों को देखते हुए हमने बिजनेस और अन्य ग्राहकों की नकदी की जरूरत को पूरा करने के लिए कई प्रॉडक्ट लॉन्च किए हैं।  

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने सभी ग्राहकों की उदारतापूर्वक मदद के लिए कोविड इमर्जेंसी लाइन ऑफ क्रेडिट (CELC) लेकर आया है, जो ग्राहकों को अतिरिक्त लोन की सुविधा देता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *