बिटक्वाॅइन, DogeCoin सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों को बुधवार को फिर झटका लगा। एक बार फिर कीमतों में गिरावट देखने को मिली। ईथर इस महीने के अपने न्यूयनतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, ताजा डाटा के अनुसार एक बिटक्वाॅइन की कीमत 59,000 डाॅलर से नीचे आ गई है। CoinGecko के अनुसार पिछले 24 घंटों में ग्लोबल स्तर पर क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप में 10 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाॅइन 4% की गिरावट के साथ 58,956 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, DogeCoin की कीमतों में 7% की गिरावट देखी गई है। Shiba Inu की ताजा कीमतों में भी 7% की गिरावट है। इसके अलावा Litecoin, XRP, Polkadot, Uniswap, Stellar, Cardano, Solana की कीमतें भी इस दौरान नीचे गिरी हैं।

क्रिप्टोकरेंसी पर रिजर्व बैंक गवर्नर ने फिर जताई चिंता

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक सप्ताह में दूसरी बार क्रिप्टोकरेंसी पर चिंता जताते हुए मंगलवार को कहा कि इस तरह की आभासी मुद्राओं से देश की आर्थिक एवं वित्तीय स्थिरता को लेकर कई गहरी चिंताएं जुड़ी हुई हैं। दास का यह बयान क्रिप्टोकरेंसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के चंद दिनों बाद आया है। उस बैठक में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े जोखिमों को लेकर गहरी चिंता जताई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *