सेंसेक्स 60 हजारी बनने को बेताब, रॉकेट की तरह क्यों है बाजार की रफ्तार?

भारतीय शेयर बाजार ऐतिहासिक दौर से गुजर रहा है। सेंसेक्स हो या निफ्टी, दोनों ही अपने पुराने रिकॉर्ड को ही तोड़ रहे हैं तो नए मुकाम भी हासिल कर रहे हैं। शेयर बाजार के इतिहास में पहली बार है जब सेंसेक्स 58 हजार अंक के पार कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी ने भी 17 हजार अंक के स्तर को पार कर नई ऊंचाई हासिल कर ली है।

60 हजारी बनने के करीब: बीते कुछ दिनों में सेंसेक्स ने जिस रफ्तार से दौड़ लगाई है, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है। सिर्फ एक माह के भीतर सेंसेक्स 4 हजार अंक मजबूत हुआ है। इसमें भी सेंसेक्स को 1000 अंक की बढ़त तो सिर्फ तीन दिन में ही मिल गई है। अगर यही रफ्तार आगे भी बरकरार रही तो संभव है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में सेंसेक्स 60 हजार अंक के ऐतिहासिक स्तर को टच कर लेगा। लेकिन सवाल है कि आखिर सेंसेक्स में जबरदस्त बढ़त की वजह क्या है।

जबरदस्त बढ़त की वजह: भारतीय शेयर बाजार में तेजी की सबसे बड़ी वजह विदेशी निवेशकों का भरोसा है। साल 2021 में शेयर बाजार में विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ा है। अप्रैल से जून की तिमाही के दौरान भारतीय बाजार ने 22.53 अरब अमेरिकी डॉलर का कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्राप्त किया है। एक साल पहले की अवधि में 11.84 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश मिला था। इस लिहाज से करीब 90 फीसदी अधिक है। इसके अलावा घरेलू कंपनियों की कमाई बढ़ रही है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट: शेयर बाजार के एक्सपर्ट सचिन सर्वदे के मुताबिक बाजार में जबरदस्त लिक्विडिटी होने की वजह से बाजार को बूस्ट मिला है। इक्विटी तकनीकी विश्लेषक सचिन कहते हैं कि विदेशी निवेशक पैसे लगाने में संकोच नहीं कर रहे हैं। अभी बाजार में आगे भी तेजी रहेगी। वहीं, आर्थिक मोर्चे पर सुधार के आंकड़ों की वजह से भी शेयर बाजार में उछाल हुआ है। जीडीपी, जीएसटी और निर्यात के आंकड़े बताते हैं कि देश की इकोनॉमी पटरी पर लौट रही है। इस वजह से घरेलू निवेशकों की दिलचस्पी में भी बढ़ोतरी हुई है।

2021 में सेंसेक्स के ऐतिहासिक दिन 

21 जनवरी 2021- इस दिन सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान पहली बार 50,000 अंक का आंकड़ा पार किया।
3 फरवरी 2021- सेंसेक्स पहली बार 50,000 अंक के पार बंद हुआ।
5 फरवरी 2021- कारोबार के दौरान सेंसेक्स पहली बार 51,000 अंक के पार पहुंचा।
8 फरवरी 2021- इस दिन सेंसेक्स पहली बार 51,000 अंक के पार बंद हुआ।
15 फरवरी 2021- इस दिन पहली बार सेंसेक्स 52,000 अंक के पार गया।
22 जून 2021- को दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 53,000 अंक पर पहुंचा।
7 जुलाई 2021-को सेंसेक्स पहली बार 53,000 अंक के पार बंद हुआ।
4 अगस्त 2021-इस दिन सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान पहली बार 54,000 अंक के पार गया। बाद में यह इस स्तर के पार बंद हुआ।
13 अगस्त 2021-सेंसेक्स पहली बार 55,000 अंक के पार जाने के बाद इस स्तर पर बंद हुआ।
18 अगस्त 2021-दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 56,000 अंक के पार गया।
27 अगस्त 2021-सेंसेक्स पहली बार 56,000 अंक के पार बंद हुआ।
31 अगस्त 2021-सेंसेक्स 57,000 अंक के पार जाने के बाद पहली बार इस स्तर के पार बंद हुआ।
3 सितंबर 2021- सेंसेक्स पहली बार 58 हजार अंक के पार पहुंचा।

 

 

आपको बता दें कि बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इस साल अब तक 10 हजार अंक या 21 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। वहीं, बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैपिटल अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 2,53,05,787.20 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *