बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती की डीईटी डेट जारी

केंद्रीय चयन पर्षद ( सिपाही भर्ती ) ने बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती के डीईटी (ड्राइवर एफिशियंसी टेस्ट) चरण की तिथि जारी कर दी है। विज्ञापन संख्या 05/2019 के डीईटी का आयोजन 8 दिसंबर 2021 को होगा। लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास घोषित अभ्यर्थियों का डीईटी शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्द नीबाग, पटना-800002 में आयोजित किया जाएगा।

अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड www.csbc.bih.nic.in पर जाकर 30 नवंबर से डाउनलोड कर सकेंगे। अगर कोई अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड किसी वजह से डाउनलोड नहीं कर पाता है तो वह 3 दिसंबर और 4 दिसंबर 2021 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच बोर्ड ऑफिस जाकर डुप्लीकेट एडमिट कार्ड ले सकते हैं।

अभ्यर्थी ध्यान रखें कि उन्हें एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजा जाएगा। डीईटी की तिथि, समय एवं स्थान की सूचना एडमिट कार्ड पर होगी। परीक्षा की निर्धारित तिथि/समय में परिवर्तन का अनुरोध किसी भी स्थिति में स्वीकार नही किया जायेगा ।

उम्मीदवार एडमिट कार्ड के अलावा ये डॉक्यूमेंट लाने होंगे – 

अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के अलावा अपने साथ फोटोयुक्त पहचान-पत्र (जैसे- ऑरिजनल आधार कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) लाएं।

विज्ञापन की तिथि 29.11.2019 से कम से कम एक (01) वर्ष पूर्व अर्थात (29.11.2018 तक निर्गत हल्का मोटर वाहन / भारी मोटर वाहन की चालन अनुज्ञप्ति (मूल में)।

– कोविड- 19 वेक्सीनेशन प्रमाण-पत्र।

यह भर्ती 1772 पदों के लिए हो रही है। इस भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर 2019  से शुरू हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *