IIT दिल्ली में स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ScAI) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक नया पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेज शुरू करेगा। संस्थान जुलाई 2022 से मशीन इंटेलिजेंस और डेटा साइंस (MINDS) में MTech कोर्स की शुरुआत करेगा।
MTech डिग्री एक इंडस्ट्री- स्पोर्ट्ड प्रोग्राम के रूप में प्लान है। छात्रों से उद्योग से संबंधित AI समस्याओं पर काम करने की उम्मीद की जाएगी क्योंकि उन्हें IITदिल्ली के प्रोफेसर और स्पोसिंग कंपनी के एक रिसर्चर की ओर से सलाह दी जाएगी। साइंस या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट डिग्री वाले सभी छात्र MINDS कोर्सेज के लिए योग्य होंगे।
MINDS कोर्सेज में कोर AI टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन लेवल कोर्सेज शामिल होंगे. जैसे कंप्यूटर वीजन, नेचुरल बिजनेस, नेचुरल लैंग्वेंच प्रोसेसिंग, हेल्थ केयर के लिए AI. IIT दिल्ली के निदेशक वी रामगोपाल राव ने कहा, “अकेडमिट इंस्टीट्यूट आज चुप नहीं रह सकते। उन्हें उद्योग, गैर-लाभकारी और सरकारी संगठनों सहित सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करना चाहिए। MINDS में एमटेक कोर्सेज AI में अकादमिक-उद्योग सहयोग को एक्टिव करेगा।