UPHESC Assistant Professor Exam 2021 : टीका न लगवाया तो असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा से हो जाएंगे बाहर

UPHESC Assistant Professor Exam 2021 : उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में 2003 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 30 अक्तूबर से तीन चरणों में होने जा रही परीक्षा में वही अभ्यर्थी शामिल होंगे जिन्होंने कोरोना का टीका लगवाया हो। सचिव वंदना त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों के लिए जारी निर्देश में साफ किया है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र लिखित परीक्षा के दिन केंद्र पर कक्ष निरीक्षक को उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। अन्यथा अभ्यर्थी के अभ्यर्थन पर विचार नहीं किया जाएगा।

दो में से एक भी डोज लगवाई है तो परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। वहीं दूसरी ओर 30 अक्तूबर को दो पालियों में सुबह 9 से 11 व 2 से 4 बजे तक प्रस्तावित परीक्षा की तैयारियों को लेकर एडीएम सिटी मदन कुमार व अन्य अधिकारियों की बैठक बुधवार को संगम सभागार में हुई। प्रशासन की ओर से नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं सभी केंद्राध्यक्षों के साथ परीक्षा संपन्न कराने के लिए चर्चा की। केंद्राध्यक्षों को निर्देशिका, आवश्यक प्रपत्र एवं पैकिंग सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *