iQOO 3 में दिया है बेस्ट कैमरा और स्पीड, जानें और भी खूबियां

भारत में वीवो के आईकू सीरीज के पहले फोन आईकू 3 ने हाल ही में दस्तक दी है। भारत में आईकू ने 4जी और 5जी वर्जन को लॉन्च किया है। बताते चलें कि भारत में पहला 5जी फोन लॉन्च करने का श्रेय रियलमी को जाता है।

iQOO 3  डिजाइन और डिस्प्ले 
इस फोन में 6.44-इंच की OLED डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन के साथ दी गयी है, जो सैमसंग ने बनाया है। यह डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। एचडीआर सर्टिफिकेशन के साथ फोन में ब्लू-लाइट फिल्टर या आई प्रोटेक्शन मोड भी दिया है। डिस्प्ले के व्यू एंगल भी अच्छे है और इधर-उधर से देखने पर कलर में कोई बदलाव नहीं होता है। सन-लाइट विसिबिलिटी भी काफी अच्छी है क्योकि कंपनी के अनुसार डिस्प्ले 1200 निट्स तक ब्राइटनेस दे देती है। रिव्यू के दौरान फोन पर वीडियो 4के और फुल एचडी वीडियो देखने का अनुभव अच्छा रहा है। पंचहोल होने से डिस्प्ले पर वीडियो देखने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आती है। डिजाइन की बात करें तो यह फोन भारी है और इसका वजन 214 ग्राम है। इस फोन को वाइडवाइन एल3 का सर्टिफिकेशन मिला है, ऐसे में आप नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के एचडी वीडियो नहीं देख पाएंगे। इन एप्स के एचडी वीडियो देखने के लिए वाइडवाइन एल1 का सर्टिफिकेशन होना जरूरी है। इस फोन पकड़ मजबूत बनती है और इसके फिसलने का डर नहं है। फोन के बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की सुरक्षा परत दी गई है। राइट साइड में पॉवर और वॉल्यूम बटन हैं। इसके अलावा राइट साइड में ही गेमर्स के लिए दो खास बटन दिए गए हैं जिनका नाम मॉन्सटर टच बटन है। इन बटन का इस्तेमाल आप गेमिंग के दौरान कंट्रोलर के रूप में कर सकते हैं। इन बटन को दबाने पर आप सीधे गेम मोड में भी जा सकते हैं। गूगल असिस्टेंट के लिए लेफ्ट साइड में एक बटन दिया गया है और हेडफोन जैक को ऊपर की ओर जगह मिली है। चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर और सिम कार्ड के लिए नीचे की ओर स्लॉट बने हैं। यह फोन दो मॉडल में मिलेगा जिनमें iQOO 3 5G और iQOO 3 शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *