राजस्थान पुलिस ने बीकानेर और जयपुर से राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा में कथित तैार पर नकल कराने में शामिल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। बीकानेर में पुलिस ने एक निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित 10 लोगो को गिरफ्तार किया। ये लोग परीक्षा में नकल कराने में शामिल थे। पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने परीक्षा शुरू होने के तुंरत बाद व्हाट्सएप पर पेपर कुछ लोगों को भेजा। उन्होंने बताया कि बीकानेर में इस मामले मे कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर उन्होंने जगतपुरा में परीक्षा केन्द्र के पास से सात लोगों को हिरासत में लिया। आरोपियों की दो कारो में से एक से एक लाख रूपये नगद भी बरामद किया गया है।
पुलिस उपायुक्त प्रहलाद कृष्णैया ने बताया कि आरोपी उम्मीदवारों से पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा में चयन का वादा कर उसके एवज में रकम ऐंठते थे। उन्होंने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है।