शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को बड़ा मुनाफा दिया है। वहीं, कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने निवेशकों को एक लाख रुपए के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। ऐसी ही एक कंपनी है अतुल लिमिटेड। केमिकल्स कंपनी अतुल लिमिटेड ने 20 साल में एक लाख के निवेश की रकम को 8 करोड़ रुपए बना दिया है। अतुल लिमिटेड के शेयर का भाव इस करीब 20 वर्षों की अवधि में लगभग 818 गुना बढ़ गया है।
शेयर का इतिहास: करीब 20 साल पहले अतुल लिमिटेड का शेयर भाव 11.30 रुपए प्रति स्टॉक पर था जो अब 9250 रुपए प्रति शेयर पर है, यानी 818 गुना बढ़ गया है। पिछले पांच सालों में अतुल के शेयर की कीमत 325 फीसदी के करीब पहुंच गई है। पिछले एक साल में अतुल के शेयरों में 47 फीसदी की तेजी आई है।
वहीं, पिछले 6 महीनों में स्टॉक की कीमत 6784.05 रुपए से बढ़कर 9250 रुपए हो गई है। इस अवधि में 36.35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले एक महीने में अतुल के शेयर की कीमत 8864.05 रुपए से बढ़कर 9250 रुपए तक पहुंच गई है।
निवेशकों पर प्रभाव: अगर रकम के हिसाब से देखें तो 20 साल में निवेशकों के एक लाख करीब 8.18 करोड़ रुपए (1 लाख x 818) बन गए होंगे। अगर निवेशक ने एक साल पहले अतुल के शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश किया होगा, तो आज उसकी रकम 1.47 लाख रुपए हो गई है। यदि किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसे 1.04 लाख रुपए मिलेंगे।
आपको बता दें कि अतुल लिमिटेड का मार्केट कैपिटल 27,405.15 करोड़ रुपए है। बीते दो जुलाई को कंपनी का शेयर भाव 9,651 रुपए के स्तर तक गया था। ये 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है।