SSC CHSL 2020 Tier 1 Result : एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के नतीजे जल्द जारी होने की उम्मीद

SSC CHSL 2020 Tier 1 Exam: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की एसएससी सीएचएसएल टीयर-1 परीक्षा के परिणाम जल्द जारी किए जा सकते हैं। उम्मीद है कि एक-दो सप्ताह में सीएचएसएल 2020 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

सएससी ने सीएचएसएल टीयर-1 की कम्प्यूटर आधारित  परीक्षा (CBT) अप्रैल और अगस्त 2021 महीनों में आयोजित की थी। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 12, 13, 15,16 और 19 अप्रैल 2021 को आयोजित की गई थी, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों के लिए 4, 5, 6, 9, 10, 11 व 12 अगस्त 2021 को हुई थी। एसएससी सीएचएसएल 2020 की परीक्षा में भाग लेने के लिए करीब 10 लाख अभ्यर्थियों रजिस्ट्रेशन कराया था।

20 अगस्त तक आपत्ति दर्ज कराने को था मौका-
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की आंसर की 19 अगस्त को जारी कर दी गई थीं। अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने को 25 अप्रैल तक के लिए मौका दिया गया था।

एसएससी कम्बाइंड हायर सेकंड्री लेवल (CHSL or 10+2 Level) 2020 की टीयर-1 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी रिजल्ट व फाइनल आंसर की जारी होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *