एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRMIST) आज एसआएमजेईईई के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिन्होंने परीक्षा दी थी, वो srmist.edu.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इसका फेज-1 का एग्जाम 23 औऱ 24 मई को आयोजित किया गया था। नतीजे पहले 27 मई को जारी होने थे, लेकिन एक दिन लेट होने के बाद आज 28 मई को नतीजे जारी किए गए हैं। इंस्टीट्यूट ने रैंक कार्ड भी रिजल्ट के साथ जारी किया है।
उम्मीदवारों की रैंक के आधार पर सीट की उपलब्धता, च्वाइज फाइल्ड और बीटेक प्रोग्राम में सीट अलॉटमेंट के लिए कांउसलिंग की जाएगी। अगर कोई उम्मीदवार अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है वो सेकेंड फेज परीक्षा में शामिल हो सकता है।
रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को एसआरएम चेन्नई, एसआरएम यूनिवर्सिटी एपी, एसआरएम यूनिवर्सिटी हरियाणामें एडमिशन मिल जाएगा। इनके लिए कॉमन काउसंलिंग फेज 2 परीक्षा ओवर होने के बाद ली जाएगी। एसआरएम फेज 2 परीक्षा 25 जुलाई और 26 जुलाई को ली जाएगी। 20 जुलाई से इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। 29 जुलाई तो नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।