बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर तमीम इकबाल ने टी20 WC से नाम लिया वापस, जानिए क्या है वजह

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला जाना है। बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 से 20 टी20 मैच टीम के लिए नहीं खेलने के चलते यह फैसला लिया। बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज में 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2021 का सफर शुरू करना है।

तमीम इकबाल ने वीडियो मैसेज के जरिेए कहा, ‘मैं पिछले करीब 15 से 20 टी20 मैच नहीं खेले हैं और जिसको भी मैं टीम में रिप्लेस करूंगा, मुझे लगता है कि वह उस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी होगी।’ तमीम ने बांग्लादेश की ओर से कुल 64 टेस्ट, 219 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 24.08 की औसत से कुल 1758 रन बनाए हैं, जिसमें एक सेंचुरी और सात हाफसेंचुरी शामिल हैं।

तमीम ने अपना पिछला टी20 मैच मार्च 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। तमीम टेस्ट और वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं, लेकिन टी20 टीम में उनको बाहर भी बैठना पड़ा है। टी20 वर्ल्ड कप में 17 से 22 अक्टूबर के बीच ग्रुप स्टेज के मैच खेले जाएंगे, जिसमें बांग्लादेश को स्कॉटलैंड, ओमान, पपुना न्यू गिनी की चुनौती का सामना करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *