ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 151 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद दुनियाभर में टीम इंडिया की जमकर तारीफ हो रही है। जिसे भी देखो, वही कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के जज्बे और धैर्य को सलाम कर रहा है। यह जीत इतनी खास है कि सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी क्रिकेटरों ने भी इस यादगार जीत के लिए भारतीय टीम को जमकर बधाई संदेश भेजे हैं। इन सबमें सबसे खास ब्रिटिश मीडिया है, जो अपनी टीम की करारी हार के बावजूद भारतीय टीम का गुणगान करने में पीछे नहीं हट रही है, साथ ही अपनी टीम की धज्जियां उड़ाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
भारत के लॉर्ड्स मैदान पर जीत दर्ज करने के बाद अगले दिन ब्रिटिश अखबारों में भारत की इस ऐतिहासिक जीत की चर्चा रही और इस खबर ने उनके प्रमुख अखबारों के फ्रंट पेज पर सबसे ऊपर जगह बनाई। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के दम पर पहली पारी में 364 बनाए। इसके बाद इंग्लैंड ने जवाबी प्रहार करते हुए कप्तान जो रूट के दमदार शतक के दम पर 391 रन बनाकर 27 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद फिर टीम इंडिया ने बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 8 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाकर पारी घोषित कर दी, जिससे इंग्लैंड को 60 ओवरों में 272 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला। टीम इसके लक्ष्य के सामने कभी भी जीत की स्थिति में नहीं रही, जिसका फायदा भारतीय तेज गेंदबाजों ने उठाया और पूरी इंग्लिश टीम को दूसरी पारी में मात्र 120 रनों पर समेटकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।