WI vs PAK: कप्तान बाबर आजम ने जड़ा अर्धशतक, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर 160/5

पाकिस्तन और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट का पहला मैच किंग्सटन के सबीना पार्क में खेला जा रहा है। टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के चलते ज्यादा खेल संभव नहीं हो सका। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 253 रनों पर ऑलआउट करने के बाद दूसरी इनिंग में दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 160 रन बना लिए हैं। कप्तान बाबर आजम अर्धशतकीय पारी खेलकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि फहीम अशरफ 12 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। पहली पारी के आधार पर कैरेबियाई टीम ने 31 रनों की बढ़त हासिल की थी।

 

मैच में जब बारिश शुरू हुई तब बाबर आजम 28 रन बनाकर खेल रहे थे। मौसम की मार के चलते दो घंटे का खेल बर्बाद हुआ। बाबर मोहम्मद रिजवान के साथ पांचवें विकेट के लिए लंबी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे लेकिन जेसन होल्डर ने शानदार लेग कटर से 56 रन की पार्टनरशिप का अंत किया। पाकिस्तान ने तब तक 85 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन बाबर और फहीम ने संयम से खेलते हुए अच्छी बल्लेबाजी की और स्टंप तक पांचवें विकेट के लिए 39 रन जोड़ लिए थे। बाबर ने 117 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फहीम अब तक 12 रन के लिए 79 गेंदों का सामना कर चुके हैं। वेस्टइंडीज ने इस दौरान फहीम को आउट करने का मौका गंवाया जो जब चार रन पर थे तो कायेल मेयर्स की गेंद पर जर्मेन ब्लैकवुड ने उनका कैच छोड़ दिया था।सबीना पार्क की पिच अब भी तेज गेंदबाजों को मदद कर रही है और 200 रन से ज्यादा की बढ़त का पीछा करना मुश्किल होगा। सुबह वेस्टइंडीज पहली पारी में केवल दो रन ही जोड़ सकी थी जिसने आठ विकेट पर 251 रन पर खेलना शुरू किया था। दोनों विकेट शाहीन अफरीदी ने झटके। पहली पारी में 217 रन पर सिमटी पाकिस्तानी टीम ने दूसरी पारी के तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज इमरान बट का विकेट गंवा दिया, तब बोर्ड पर केवल एक ही रन था। लेकिन, अजहर अली (23) ने आबिद अली (34) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। पाकिस्तान ने 26वें ओवर में आबिद और फावद आलम दोनों के विकेट गंवा दिए। दोनों के विकेट जेडन सील्स ने लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *